मतदाता जागरूकता की दिलाई शपथ

छिंदवाड़ा: जिला कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में स्वीप प्लान के अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड तामिया द्वारा परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन एवं विकासखंड समन्वयक राजू मांडवे के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित समाजकार्य में स्नातक पाठ्यक्रम सीएमसीएलडीपी के परामर्शदाता चंद्रकांत विश्वकर्मा, सुभाष मिनोटे, पंकज राय, संदीप राज, स्वाति सूर्यवंशी ने तामिया के ग्राम वीजाढाना, बखारी, बांगई, राजथरी, झील पिपरिया, आदि ग्रामों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को निष्पक्ष एवं निडर होकर मतदान करने की शपथ दिलाई साथ ही लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामवासी, बीएसडब्ल्यू/एमएसडब्ल्यू के छात्र एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रथम बार अपनी आहुति देने वाले नए मतदाता, सभी नवांकुर प्रतिनिधि उपस्थित रहे परामर्शदाता चंद्रकांत विश्वकर्मा ने सभी को शपथ दिलाते हुए चुवाव का पर्व देश का गर्व थीम पर शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु अपने अपने कस्बे, ग्राम क्षेत्र में लोगो को जागरूक कर मतदान करने की बात कही परामर्शदाता संदीप राज ने कहा लोकतंत्र के इस महापर्व में तामिया क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान हो इस हेतु सभी लोगो को जागरूक करना है।