खाचरौद में धधकते अंगारो पर उमड़ा आस्था का कुम्भ बच्चों को गोद में लीए मन्नती चुल

खेड़ापती हनुमान मंदिर परमपूज्य मंगलदास जी महाराज के नेतृत्व में वर्षों पुरानी चुल आयोजन

उज्जैन के खाचरौद में वर्षों पुरानी परम्परा का निर्वहन करते हुए खेड़ापती सरकार हनुमान मंदिर मे होली के बाद बीज पर हर वर्ष चुल का आयोजन होता आया है. जहा भक्तजन अपनी मन्नतों और विश्वास के साथ बच्चों को गोद में लिए धधकते अंगारो पर महिला, पुरुष युवा चुल चलते हैं श्री श्री 1008 संत श्री मंगलदासजी महाराज द्वारा स्थापित खेड़ापती हनुमान मंदिर पर क्षेत्र की सबसे बड़ी चुल खाचरौद खेड़ापती में चलती है.

Join DV News Live on Telegram

हनुमान जी की आरती के बाद संत मंगलदासजी का आशीर्वाद और हनुमान जी की आस्था से चूल का आयोजन होता है तब इसको देखने बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे, शहर व अंचल में होने वाले इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, धधकते अंगारों पर निकली भक्तों की आस्था देखने के लिए हजारों श्रद्धालु शामिल हुए शासन प्रशासन कि और मंदिर समिति की और से सुरक्षा का पैहरा रहता है.