गोस्वामी धर्मशाला के लिए तीन कक्ष की घोषणा
नीमच: दशनाम गोस्वामी चेतना मंच मालवा मेवाड़ के मुख्य मार्गदर्शक वरिष्ठ समाज समाजसेवी महंत श्री शिवपुरी जी गोस्वामी पिपलोदा जिला रतलाम म.प्र. के विशाल भंडारे मे भादवामाता मे प्रस्तावित धर्मशाला के लिए एक ओर कक्ष की घोषणा की गई हैं, पूर्व में महंत सा के पूज्य पिताजी श्री कैलाश पुरी जी की स्मृति में एक कक्ष व माता श्री श्रीमती गोदावरी देवी जी की स्मृति में एक कक्ष की घोषणा महंत सा श्री शिवपुरी जी व सुपूत्र संजय पुरी जी मनोहर पुरी जी व दशरथ पुरी जी द्वारा की गई थी।
Join DV News Live on Telegram
विगत दिनों महंत सा.श्री शिवपुरी जी का कैलाशवास हो गया है, जिनका विशाल भंडारा आज हजारों स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में पिपलोदा मे आयोजित किया गया, भंडारे मे महंत सा श्री शिव पुरी जी की पावन स्मृति में एक ओर कक्ष की घोषणा महंत सा के सुपत्रो संजय पुरी जी मनोहर पुरी जी व दशरथ पुरी जी द्वारा की गई, इस प्रकार कुल तीन कक्ष निर्माण की घोषणा की है, भंडारे मे धर्मशाला समिति पदाधिकारी मं.विष्णु गिरि कुकडेश्वर मंडल, कोषाध्यक्ष कैलाश गिरि, हितेश गिरि छोटीसादड़ी, जिला सचिव समरथ गिरि, पूर्व सरपंच प्रकाश गिरि, कडीखुर्द संतोष पुरी बरढिया, गणेश गिरि, कोमल गिरि, तुफान गिरि कुकडेश्वर, पुष्कर गिरि धामनिया, कारू गिरि बावडा, विनोद गिरि दारू, रामपुरी पडदा,समरथ गिरि कदमाली संतोष गिरि कलालिया, भेरू गिरि एलची, धन गिरि रानीखेड़ा उपस्थित रहे।
नीमच जिला कार्यकारिणी द्वारा आदर्श समाजसेवी महंत सा के परिवार के प्रति प्रेरणादायी घोषणा के लिए आभार प्रकट किया है, कैलाशवासी महंत सा श्री शिवपुरी जी मृदुभाषी विनम्र एवं सेवाभावी स्वभाव के चलते रतलाम मंदसौर नीमच जिले में समाज के लिए सदैव तन मन धन से समर्पित रहे है, विदित हो कि भादवामाता मे धर्मशाला के लिए पूर्व में भी दानदाताओं द्वारा लाखो रूपयों व कक्ष की घोषणाएं समिति के पास है, स्थल क्रय के लिए समिति का गठन किया गया है, समिति द्वारा बैठक कर कार्यवाही की जायेगी।
गोस्वामी चेतना मंच 2011 से समाज हित के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करता रहा है, जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान, कैलैंडर प्रकाशन, कमजोर बंधुओं को आर्थिक संबल, साहित्य वितरण व प्रतिवर्ष आध्य गुरु शंकराचार्य जयंती, गुरु दत्तात्रेय जयंती व प्राचीन जिंदा नागा समाधियो पर रूद्राभिषेक व विभिन्न रचनात्मक कार्य कर समाज संस्कृति व विरासत को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं उक्त जानकारी समरथ गिरी गोस्वामी जिला सचिव गोस्वामी समाज ने दी गई।