महाकाल मंदिर में शयन आरती के नाम पर सिक्योरिटी गार्ड ने महिला से मांगे रुपए, गिरफ्तार

मध्यप्रदेश: उज्जैन महाकाल मंदिर में महिला श्रद्धालु के साथ शयन आरती के नाम पर मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा रुपए लिए जाने का मामला संज्ञान में आया है, घटना में महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर महाकाल थाना पुलिस ने दो सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है.

दरअसल 28 मार्च को छत्तीसगढ़ भिलाई निवासी तुलेश्वरी साहू परिवार के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन हेतु पहुंची थी, इस दौरान वह शयन आरती के लिए अकेली मंदिर पहुंची एवं सिक्योरिटी गार्ड से जानकारी मांगी, इस पर गार्ड ने आरती दर्शन के लिए महिला से ₹1000 की मांग की उक्त महिला ने मोबाइल पर ऑनलाइन पेमेंट ₹500 -500 ट्रांजैक्शन किया, इस पर सिक्योरिटी गार्ड ने महिला को गेट से अंदर ले जाकर छोड़ दिया, परंतु पैसे देने के बावजूद भी महिला के शयन आरती दर्शन नहीं हो पाए, इस पर घटना की शिकायत फरियादी द्वारा थाना महाकाल में की गई, पुलिस ने जांच के बाद मंदिर में कार्यरत क्रिस्टल कंपनी के दो सिक्योरिटी गार्ड सुनील शर्मा और पंकज कारपेंटर को गिरफ्तार किया है।

पूरे घटनाक्रम में मंदिर केनवागत प्रशासन मृणाल मीणा ने संबंधित सिक्योरिटी कंपनी क्रिस्टल को कारण बताओं नोटिस जारी किया है साथ ही दोनों कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने की करवाई की जा रही है, गौरतलब है कि महाकाल मंदिर में कार्यरत क्रिस्टल कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा श्रद्धालुओं से अभद्रता से लेकर तमाम तरह के घटनाक्रम हम लगातार उठाते आए हैं इसी कड़ी में अब यह नया मामला सामने आया है, जिसमें ”बागड़ हीं खेत खाती नजर आ रही है” मंदिर से जुड़े और आसपास घूमने वाले किस तरह से श्रद्धालुओं को अपना शिकार बना रहे हैं यह प्रकरण साफ उजागर करता है, इसमें भी महिला के दर्शन नहीं हो पाए इसलिए मामला प्रकाश में आया नहीं तो ऐसे कई अवसर रहते होंगे जिसमें रूपयों का लेनदेन और असंबैधानिक तरीके से श्रद्धालुओं को ठगने आदि का काम जारी होगा।