छाए रहेंगे बादल

इन दिनों मौसम बड़े ही तेजी से रंग बदल रहा है, अब एक बार फिर से मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया है, भोपाल में अगले कुछ दिनों तक मौसम बदला रहने का अनुमान जताया जा रहा है, इसी के साथ शनिवार को बादल छाए रहेंगे, जबकि 7 और 8 अप्रैल को हल्की बारिश भी हो सकती है, इसी के साथ 9 अप्रैल को भी बादल छाए रहेंगे, लेकिन इन सब के बाद मौसम फिर बदलेगा और शुरू होगा तेज गर्मी का दौर.

अप्रैल में गर्मी का ट्रेंड

बता दें कि अप्रैल महीने में भोपाल में तेज गर्मी और बारिश का ट्रेंड है, पिछले 10 साल में टेम्प्रेचर 42 से 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जबकि 2014 से 2023 के बीच 10 में 7 साल बारिश भी हो चुकी है, जिस तरह ठंड दिसंबर-जनवरी और बारिश जुलाई-अगस्त में सबसे ज्यादा होती है, उसी तरह गर्मी के दो प्रमुख महीने- अप्रैल और मई है, अप्रैल में दिन का टेम्प्रेचर बढ़ने और हवा का दबाव का कम होने लगता है।

Join DV News Live on Telegram