कठपुतली नृत्‍य के कार्यक्रम में दर्शकों को स्‍वैच्‍छा से जोड़ते हुये- सारिका घारु

नर्मदापुरम: प्रलोभन में आये बिना स्‍वविवेक से मतदान करें पपेट शो के माध्‍यम से सारिका का जागरूकता कार्यक्रम कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में रोचक स्‍वीप कार्यक्रम तुम वोट देने जाओ, वोटर आईडी साथ ले जाओ का संदेश देते हुये स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू चार कठपुतलियों के नृत्‍य के साथ सौ प्रतिशत मतदान के लिये संदेश दे रही हैं, सारिका ने बताया कि कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में रोचक जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं।

Join DV News Live on Telegram

कठपुतली नृत्‍य के कार्यक्रम में दर्शकों को स्‍वैच्‍छा से जोड़ते हुये देश का गर्व माने जाने वाले, मतदान के इस पर्व में शतप्रतिशत भागीदारी का संकल्‍प दिलाया जा रहा है, सारिका ने बताया कि तेज गर्मी को देखते हुये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्र पर छाया, पीने का पानी सहित अन्‍य सुविधायें उपलब्‍ध कराई जा रही हैं, दिव्यांग जनों की सुविधाओं के लिये भी मतदान केंद्र तक अनेक सुविधायें रहेंगी, गर्भवती महिलाओं को भी मतदान में प्राथमिकता रहेगी, पांच वर्ष के लिये सरकार चुनने के लिये किसी प्रलोभन में आये बिना स्‍वैच्‍छा से मतदान करना है।