दादा हजारीलाल रघुवंशी की पुण्यतिथि मनाई गई
दादा हजारीलाल रघुवंशी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने फल वितरण किया
जिला नर्मदापुरम तहसील सिवनी मालवा की उप नगर बानापुरा में दादा हजारीलाल रघुवंशी के मुख्य निवास पर पुण्यतिथि मनाई गई पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी एवं कार्यकर्ताओं ने दादा हजारीलाल फोटो पर पुष्प माला एवं पुष्प से भावुक श्रद्धांजलि देकर पुण्यतिथि मनाई गई एवं पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी एवं कार्यकर्ताओं ने सिवनी मालवा वृद्ध आश्रम के लोगों को फल वितरण किया एवं भीमराव अंबेडकर स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मरीजों को फल वितरण किया इस अवसर पर हजारों कार्यकर्ता के साथ में पुण्यतिथि मनाई गई दादा हजारीलाल रघुवंशी क्षेत्र के जाने-माने कांग्रेसी नेता माने जाते हैं एवं उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए बहुत से काम किए थे।
Join DV News Live on Telegram
सिवनी मालवा विधानसभा में दादा हजारीलाल रघुवंशी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी सन् 1948 से सन् 1976 तक की अवधि में मंडी समिति के उपाध्यक्ष. 1970-1974 में कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा समिति के उपाध्यक्ष. मंडल एवं तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष. ब्लाक जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष. सन. 1977 में छठवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित एवं पुस्तकालय तथा प्राक्कलन समिति के सदस्य. सन् 1977-1980 में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य. सन् 1980 में सातवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित तथा राज्यमंत्री, गृह, जेल, सिंचाई, पंचायत तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम विभाग रहे.
सन् 1986-1989 तक राज्य बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति के सदस्य. सन् 1990-92 में मध्यप्रदेश कमेटी के उपाध्यक्ष. सन् 1991 से लगातार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य. सन् 1993 में दशम् विधान सभा के सदस्य निर्वाचित एवं मंत्री, लोक निर्माण, कृषि, नगरीय कल्याण एवं सहकारिता विभाग रहे. सन् 1998 में ग्यारहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित एवं मंत्री, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्र कार्यान्वयन, राजस्व, पुनर्वास, संसदीय कार्य विभाग रहे. सन् 2003 में पांचवीं बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित. दिनांक 18 दिसंबर, 2003 से 11 दिसंबर, 2008 तक उपाध्यक्ष, मध्यप्रदेश विधान सभा में रहे निधन दिनांक 9 अप्रैल, 2020 को हुआ थे।