मौसम का मिजाज बदला तेज आंधी तूफान के साथ ओले गिरे नर्मदापुरम जिले के कई इलाको में ओलावृष्टि हुई

मौसम विभाग की चेतावनियों के बाद मौसम विभाग ने बताया था कि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भारी ओलावृष्टि एवं आंधी तूफान के साथ में बारिश होने की संभावना है वहीं नर्मदापुरम जिले की कुछ तहसीलें एवं ग्रामीण इलाकों में तेज हवा आंधी तूफान तेज बिजली के साथ बारिश हुई एवं ओलावृष्टि भी हुई डोलरिया तहसील के कुछ गांव में ओलावृष्टि हुई एवं कुछ इलाकों में तेज बारिश बताई जा रही है एवं सिवनी मालवा बानापुरा में भी 2 दिन से पानी गिर रहा है एवं कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है.

Join DV News Live on Telegram

ओला वृद्धि से मूंग की फसल की बनी हो चुकी है एवं मूंग की बनी बिगड़ने की संभावना बताई जा रही है किसान पानी एवं ओलावृष्टि से चिंतित है सिवनी मालवा बानापुरा में पिछली रात भी तेज बारिश हुई थी एवं आज रात्रि 8:00 बजे से बारिश हुई है एवं शाम ढलते ही तेज आंधी तूफान एवं बिजली की कड़कड़हाट देखने को मिली मौसम विभाग की लगातार चेतावनिया सही साबित हो रही है एवं बिगड़ते मौसम एवं मध्य प्रदेश के कई इलाकों में चेतावनी बताई जा रही है कई जिलों में ओलावृष्टि तो कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग की ओर से बताया जा रहा है नर्मदापुरम में भी ओलावृष्टि एवं पानी गिर रहा है लगातार बदलते मौसम से लोग एवं किसान चिंतित थे मध्य प्रदेश में लगातार मौसम बिगड़ रहा है आकाश की स्थिति मौसम का सम्भावित पूर्वानुमान आंशिक मेघमय दोपहर या सायंकाल में वज्रपात/झंझावात के साथ झोंकेदार हवाओं की संभावना दृष्टिकोण-प्रदेश भर में वर्षा के साथ वज्रपात एवं झंझावात की गतिविधियाँ जारी रहेंगी.