नर्मदापुरम-इटारसी: चुनाव आचार संहिता का पालन कराने व आगामी लोकसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर अपराध की रोकथाम व बदमाशों की धरपकड़ हेतु लगाया गया था।

थाना प्रभारी गौरव सिंह बुन्देला द्वारा गठित टीम को दिनांक 10/04/2024 को विश्वस्त मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जयप्रकाश नगर पुरानी इटारसी में एक पिस्टल अपनी कमर में छुपाकर घुमते हुए देखा गया है, उक्त मुखविर सूचना विश्वशनीय होने से टीम द्वारा थाना प्रभारी इटारसी से निर्देश प्राप्त कर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त बताये गए हुलिए के व्यक्ति को जयप्रकाश नगर पुरानी इटारसी से अभिरक्षा में लेकर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखी 32 बोर की MADE IN USA की एक पिस्टल कीमती करीब 50,000/- रुपये की जप्त करने में सफलता हासिल की है.

आरोपी के विरुद्ध थाना इटारसी में धारा 25 आयुध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया है, उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव के निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु आदर्श आचार संहिता के पालन में इटारसी पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है, तथा इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी लगातार जारी रखी जावेगी।

जप्त हथियार- .32 बोर की एक देशी पिस्टल कीमती करीब 50,000/- रुपये, महत्वपूर्ण भूमिका गौरव सिंह बुंदेला, संजय रघुवंशी, प्रदीप चौधरी, हरीश डिगरसे, राजेश पवार, जयप्रकाश पाठे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।