छत्तीसगढ़ से महिलाओं की मानव तस्करी कर राजस्थान ले जा रहे थे आरोपी, MP में हुए गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से मानव तस्करी का मामला सामने आया है, इस मामले में पुलिस ने तीन अरोपियों गिरफ्तार कर तीन महिला को मुक्त करवाया है, आरोपी महिलाओं को बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से राजस्थान ले जा रहे थे, फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है, दरअसल एसएसटी ने नेशनल हाईवे-44 पर स्थित बुध्दीपुरा में चेकिंग पॉइंट लगाया गया है।

Join DV News Live on Telegram

बुधवार को चेकिंग के दौरान एक लोडिंग गाड़ी को रोका गया और जब चेकिंग की गई तो तीन पुरुष और तीन महिलाएं बैठी हुई थी, तभी एक महिला जोर से चिल्लाकर कहा कि मुझे छत्तीसगढ़ से जबरदस्ती राजस्थान ले जाया जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत तीन युवकों को धर दबोचा, इसके बाद आरोपियों और महिलाओं को थाने ले जाया गया, जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से महिलाओं को खरीदना स्वीकार किया, इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है, जबकि महिलाओं को महिला सुधार गृह भिजवा दिया गया है।