इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ सा है कहीं पर बारिश का दौर शुरू है तो कहीं पर तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है, अब अगर पूरे देश की मौसम प्रणाली की बात करें तो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. वहीं पूर्वी बिहार और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. विदर्भ के पूर्वी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
Join DV News Live on Telegram
मौसम विभाग की 18 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंच सकता है. बीते 24 घंटों के दौरान देश भर की मौसमी हलचल की बात करें तो पश्चिमी हिमालय में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई. हरियाणा, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, ओडिशा, केरल और तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई. कल तटीय ओडिशा और कोंकण के अलग अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी रही.
अब धीरे-धीरे गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया है, अप्रैल के अंत तक और मई की शुरुआत तक भीषण गर्मी पड़ने का ट्रेंड है जिससे लू चलना भी शुरू हो जाएगी।