यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश के सैनिक और पुलिस जवान की दीर्घायु के लिए

छिंदवाड़ा: रुद्र आत्मक हनुमान सेवा संकट मोचन हनुमान मंदिर नरसिंहपुर रोड समिति के रैली संचालक एवं कार्यक्रम सयोजक अखिल सूर्यवंशी एवं अध्यक्ष गोलू वर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान जी जन्म उत्सव पर छिन्दवाड़ा से जामसाँवली तक पैदल गदा यात्रा निकाली जाती है यह यात्रा 21 अप्रैल को प्रारंभ होगी हमें इस यात्रा में राष्ट्रीय कथा वाचक श्री श्री राकेशानंद जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ है यात्रा का समापन 23 अप्रैल को प्रभु श्री राम के परम भक्त वीर हनुमान जी जाम सांवली मंदिर में गदा समर्पित की जाएगी।

Join DV News Live on Telegram

यात्रा का मुख्य उद्देश्य सीमा पर जवान हमारी देश की रक्षा कर रहे हैं, साथ ही पुलिस प्रशासन समाज सेवा मैं दिन रात सेवा में लगे रहते हैं उनकी दीर्घ आयु की कामना के लिए छिंदवाड़ा से बजरंगी पैदल चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर (सौसर) मनोकामना करने पहुंचते हैं, उसी क्रम में इस वर्ष भी सैकड़ों की संख्या में हनुमान भक्त गदा यात्रा में सम्मिलित होते है,अध्यक्ष गोलू वर्मा, ने बताया इस वर्ष युवा पत्रकार संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शुभम सहारे उपाध्यक्ष अमन डेहरिया, प्रदेश सचिव जितेंद्र अलबेला समिति के लिए सहयोग कर रहे हैं सचिव सदीप यादव, रैली प्रभारी कमलेश वर्मा, सह सचिव अजय सूर्यवंशी, यात्रा प्रभारी सुमित नागवंशी, सुभम यादव, समिति सचालक दुर्गेश वर्मा, सचिव पप्पू साहू डॉ रामकुमार आमगोरिया, डॉ दीपक एवं अन्य ग्राम से आयोजक मंडल रैली में सम्मिलित होते है एवं संकट मोचन हनुमान मंदिर में सर्वप्रथम पूजन अर्चन व यात्रा का एकत्रीकरण होकर यात्रा निकाली जाएगी।

संकट मोचन मंदिर से बसंत कॉलोनी श्याम टॉकीज, चार फाटक, छोट तालाब मानसरोवर से फव्वारा चौक व जिला अस्पताल के सामने से ईएलसी चौक चंदनगांव होते हुए जामसावली के लिए प्रस्थान करेगी, एवं सम्मिलित आयोजक मंडल बसंत कालोनी, प्रर्दशनी कालोनी छिंदवाड़ा, खेरी भूताई, कचरिया, घाट परासिया, पायली, गुरैया, एवं अन्य गाँव सम्मिलित होंगे, रुद्रात्मक हनुमान सेवा संकट मोचन समिती ने चमत्कारी हनुमान मंदिर में सीमा पर बैठे सैनिक एवं पुलिसकर्मीयों की दीर्घायु के लिए यात्रा निकाली जाती है जो कि जाम सावली मंदिर में संपन्न होगी।