
अब अप्रैल में एमपी में बारिश और आंधी तूफान के बाद मई के महीने में 5 से 8 दिन हीट वेव, यानी गर्म हवाएं चलेंगी, प्रदेश के पूर्वी हिस्से के अलावा ग्वालियर-चंबल में असर ज्यादा रहेगा, वहीं, 10 से 17 मई के बीच और महीने के आखिरी दिनों में भीषण गर्मी पड़ सकती है, IMD (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने यह अनुमान जताया है, मई में प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश भी हो सकती है, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से ऐसा होगा।
Join DV News Live on Telegram
इससे पहले अप्रैल के महीने में कई बार मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे गर्मी का असर थोड़ा कम रहा पर मई के पहले ही दिन प्रदेश के 9 शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार रहा, सबसे गर्म खरगोन रहा, यहां पारा 42.4 डिग्री तक पहुंच गया। IMD, भोपाल ने 3 और 4 मई को गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया है।
दो दिन यहां चलेगी हीट वेव
4 और 5 मई को ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, खरगोन और खंडवा में हीट वेव चल सकती है, मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है।