इस वक़्त एमपी समेत पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं अभी तो नौतपा की शुरुआत होना बाकी है और गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है, मई के महीने में भोपाल में भीषण गर्मी पड़ने का ट्रेंड है, 10 में से 8 साल टेम्प्रेचर 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है, साल 2016 में यह रिकॉर्ड 46.7 डिग्री रहा था, हालांकि, इस बार अब तक गर्मी के तेवर थोड़े नरम रहे हैं, लेकिन रविवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

पड़ेगी भीषण गर्मी

बता दे की मौसम विभाग ने 20 मई से तेज गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया है. 25 मई से नौतपा की शुरुआत भी हो रही है. इसके चलते भी गर्मी और लू का असर रहेगा, इसके बाद 19 मई, रविवार को पारा 43 डिग्री पर आ गया, एक ही दिन में डिग्री की बढ़ोतरी हुई, इस महीने 4 बार पारा 41 डिग्री पार रहा, अभी फिलहाल इस भीषण गर्मी से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है, मार्च और अप्रैल में बारिश-आंधी से एमपी में गर्मी का असर थोड़ा कम देखने को मिला लेकिम मई के आखिर तक कहा जा रहा है की भीषण गर्मी पड़ने वाली है.