खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 1 से 31 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है प्रातः सुबह 7 से 9 शा. कन्या. महाविद्यालय में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाये जा रहे हैं, वहीं शा. मॉडल स्कूल चाचौड़ा में कबड्डी खेल की बारीकियां सिखाई जा रही हैं।

संभागीय खेल अधिकारी श्रीमति शर्मिला डावर खेल ओर युवा कल्याण विभाग और खेल शिविर के संयोजक प्राचार्य शा. मा. स्कूल चाचौड़ा राहुल रावत ने कहा की हम प्रयास कर रहे है की नगर की प्रतिभाओ को खेलो के माध्यम से आगे लाकर एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बना सके और नगर का नाम रोशन करे इस, शिविर मे खिलाड़ी कबड्डी और आत्मरक्षा के गुण फकरूँ निशा और ग्रामीण युवा समन्वयक तौफीक खाँन से सीख रहे हैं, समर कैंप मे कल चाचौड़ा और बीनागंज के बीच कबड्डी का फ्रेंडली मैच खेला गया जिसमे बालक बर्ग और बालिका वर्ग मे बीनागंज की टीम ने विजय हासिल की, इस आयोजन के मौके पर श्रीराम माली, महिपाल राजपूत, बहादुर सुमन, बाँके राजा यादव, हितेश प्रजापति, टिंकु गोयल उपस्थित रहे।