बोर्ड एक्साम्स देने के बाद सबसे ज्यादा अगर किसी चीज का इंतजार होता है तो वो है रिजल्ट का, क्योकि ये रिजल्ट ही बताता है की बच्चों ने कितनी मेहनत की है, अब एक अच्छी खबर है की महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने 12वीं रिजल्ट 2024 की डेट घोषित कर दी है, इंटरमीडिएट के नतीजे कल, 21 मई को दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे. एचएससी का रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी किया जाएगा. परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स रोल नंबर दर्ज कर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

इसी के साथ अभी महाराष्ट्र बोर्ड ने सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट रिजल्ट की डेट नहीं जारी की है. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 26 मार्च तक किया गया था. पिछले साल 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ 25 मई को घोषित किए गए थे. एसएससी रिजल्ट चेक करने का लिंक सुबह 11 बजे और एचएससी रिजल्ट चेक करने का लिंक दोपहर 2 बजे एक्टिव किया गया था.