एकल अंचल गुना की मासिक प्रशिक्षण बैठक मंगलवार को एकल अंचल कार्यालय सोनी कालोनी पर संपन्न हुई, एकल वन यात्रा प्रभारी विकास जैन ने बताया की एकल के आगामी कार्यक्रम की दृष्टि से एकल बैठक में 5 जून को पड़ने वाले पर्यावरण दिवस पर विचार विमर्श किया गया जिसमे ग्रामीण विद्यालय स्तर पर फल दार एवं छाया दार पोधा रोपण कार्यक्रम हर संच संपन्न हो, साथ ही अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को गुना अंचल के एकल विद्यालय ग्रामों पर मनाया जाएं इस पर चर्चा की गई।
साथ ही पर्यावरण को बचाए रखने बरसात के पहले बाटर लेबल बड़ाने सोखता गड्ढा एवं सामूहिक रूप से नदी तालावों की साफ सभाई पर विचार विमर्श कर कार्य योजना बनाई गई, इसी के साथ ही ग्रामीणों को जागरूक कर जैविक खेती करने प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर एकल अध्यक्ष मदन सोनी, एकल वन यात्रा प्रभारी विकास जैन नखराली, संभाग महिला समिति उपाध्यक्ष, महिला समिति अध्यक्ष इंदु सोनी, महिला समिति वन यात्रा प्रभारी अंसुईया रघुवंशी,अंचल गुना प्रभारी रेखा तटवारे, अभियान प्रमुख नारायण मीणा, प्राथमिक शिक्षा प्रमुख पप्पू सिंह नायक, विजय सैरिया सहित गुना अंचल के सभी संच सेवा व्रती कार्यकर्ता उपस्थित रहे।