मध्यप्रदेश में इन दिनों में भीषण गर्मी पड़ रही है, सुबह से ही सूरज के तीखे तेवर हो जाते हैं, अब लोगों का दिन के समय में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो चूका है, धुप इतनी तेज होती है की ज्यादा देर खड़े रहना मुमकिन नहीं, जबकि रातें भी गर्म हैं, ग्वालियर-चंबल के साथ अब मालवा-निमाड़ भी हॉट है, यहां दिन का टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार पहुंच जाता है।

वही मई के आखिर में भीषण गर्मी पड़ने वाली है कुछ जगहों पर तो गर्मी का अलर्ट जारी किया जा चूका है, IMD, ने बताया, 24-25 मई से पूरा प्रदेश लू की चपेट में रहेगा, मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया। रतलाम सबसे हॉट रहा, यहां दिन का टेम्प्रेचर 45.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा।

25 मई से लू की शुरुआत के साथ अभी से गर्म हवाएं चलनी शुरू हो चुकी है, वही लोगों को हिदायत दी जा रही है की भीषण गर्मी में घर में ही रहे और धुप में बाहर ज्यादा न निकले।