वैशाख की पूर्णिमा पर माँ नर्मदा मे नागरिकों ने आस्था से स्नान कर पूजन की, ये सिलसिला सुबह 5 बजे से माखन नगर तहसील के अनेको नर्मदा घाटों पर शुरू हुआ, अनेक नागरिकों ने अपनी मान्यता के अनुसार भंडारे का आयोजन कर प्रशाद बितरण किया!सुबह से ही स्नान-धान, पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान का सिलसिला जारी है।

नर्मदापुरम के सेठानी समेत सभी घाटों पर पवित्र स्नान करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आए हैं, शाम को सेठानी घाट पर महाआरती और दीपदान होगा, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है, श्रद्धालुओं को गहरे पानी से जाने से रोकने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है।