गुना: सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में कदम बड़ाते हुए ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा भीषण गर्मी के मद्देनज़र रेल यात्रियों हेतु शीतल जल पिलाने की व्यवस्था की गई है, इस पुनीत कार्य को मूर्त रूप प्रदान करने में गुना रेलवे स्टेशन मास्टर उमेश कुमार सक्सेना एवं रेलवे परामर्श दात्री सदस्य सुनील आचार्य की महती भूमिका रही है।
ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासंघ सचिव प्रधुम्न जैन के अनुसार दो चलित प्याऊ की क्षमता 1000 लिटर पानी की है, एवं अनुमान के तहत क़रीब रेलवे स्टेशन पर हमारी प्याऊ से 3000 लिटर प्रतिदिन शीतल जल की खपत संभावित है। इस हेतु केमिस्ट एसोसिएशन समेत महासंघ के सेवाभावी सदस्य प्रतिदिन बारी बारी से श्रमदान करेंगे।
चलित प्याऊ के शुभारंभ की खबर सुनते ही मानव सेवा के इस अद्वितीय कार्य में सुनील आइस फ़ैक्ट्री के संचालक अशोक अवस्थी एवं सुनील जैन बंधु ने शीतल जल हेतु उपयोग में आने बाली समस्त बर्फ निःशुल्क देने की घोषणा की है, उन्होंने बताया कि उन्हें यह प्रेरणा उनके प्रेरणास्रोत एड. निकलंक जैन से प्राप्त हुई है, इस अवसर पर केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों में सचिव राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मुरारी लाल किरार, संतोष श्रीवास्तव, राघवेंद्र भट्ट ब्रजराम यादव, महासंघ के संगठन मंत्री आनंद कृष्णानी, सोशल मीडिया प्रभारी सुशील नामदेव एवं कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।