दिनांक 26.05.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन व श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय जोबट के निर्देशानुसार लगातार हो रही वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी निरी. आर.आर. बड़ोले द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले रंग की मोटर सायकल से आ रहा है तथा जिसके पास एक देशी 12 बोर का कट्टा है, सूचना पर थाना प्रभारी निरी. आर.आर. बड़ोले, सउनि. दिनेश हाड़ा, आर. 65 विशाल, आर. 49 प्रदीप, आर. 249 अर्जुन द्वारा टाण्डा रोड़ ग्राम सेमलपाटी पर वाहन चेकिंग लगाई गई।
तभी टाण्डा तरफ से एक काले रंग की साईन मोटर सायकल पर एक व्यक्ति आते दिखा जिसे रोक कर तलाशी लेने पर एक लोहे का 12 बोर देशी कट्टा व पेन्ट की जेब में एक जिन्दा कारतुस मिला, जिससे उक्त 12 बोर देशी कट्टा व कारतुस रखने के संबंध में लायसेंस का पूछा तो नहीं होना बताने पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25ए,27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से अपराध क्रं. 151/2024 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि थाना बोरी के अपराध क्रमांक 52/23 धारा 392 भादवि की घटना भी उसने कारित की थी जिसमे वह फरार चल रहा था तथा गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रू. का ईनाम भी आरोपी पर उद्घोषित था, आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर जिला धार के थाना बाग तथा थाना कानवन में अपराध घटित कर फरार होना भी बताया है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार द्वारा भी अलग-अलग अपराधों में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु कुल 20,000/- रू. का ईनाम उद्धोषित किया गया था।आरोपी के विरूद्ध थाना बोरी तथा अन्य थानो पर कुल 10 अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी प्राप्त हुई है, उपरोक्त बड़ी कार्यवाही में थाना प्रभारी बोरी निरी. आर.आर. बड़ोले, सउनि. दिनेशा हाड़ा, आर. 65 विशाल, आर. 49 प्रदीप, आर. 249 अर्जुन सराहनीय योगदान रहा ।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूरी टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।