Bihar News: इन दिनों भीषण गर्मी से पूरा देश परेशान है वहीं बिहार में तो स्कूल में बच्चे गर्मी से अचानक बेहोश होने लगे, कई राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हैं लेकिन बिहार में अभी भी पढ़ाई चल रही है.

बिहार के बेगूसराय और शेखपुरा में करीब 48 स्कूली छात्राएं बेहोश होकर क्लास रूम में गिर गईं. बिहार में आग उगलती गर्मी और मौसम विभाग की ओर से लू को लेकर जारी रेड अलर्ट के बीच भी स्कूल खुले हुए हैं.

शेखपुरा के एक स्कूल में भीषण गर्मी की वजह से छात्राओं की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. भीषण गर्मी के कारण जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत मनकौल उत्क्रमित मध्य विद्यालय समेत कई स्कूलों में छात्राएं बेहोश हो गईं.

10 बजे के करीब अचानक स्कूली छात्राएं बेहोश होकर गिरने लगीं. जिसके बाद प्रधानाध्यापक के द्वारा पहले विद्यालय में ही ORS का घोल दिया गया लेकिन इसके बावजूद भी बेहोश होने का सिलसिला जारी रहा, जिसके बाद सभी छात्राओं को इलाज के लिए मटिहानी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.