Weather Alert: लू से इन दिनों लोगों का हाल बेहाल है, Madhya Pradesh में नौतपा के छठे दिन को भी भीषण गर्मी और लू का असर रहा, नौतपा की शुरुआत से पिछले 6 दिन में गर्मी और लू के कारण 16 लोगों की मौत हो गई, इनमें सबसे ज्यादा 5 मौतें खंडवा में हुईं।

गर्मी के तेवर होंगे फीके

ऐसा कहा जा रहा है की शुक्रवार से गर्मी के तेवर थोड़े कमजोर हो जाएंगे, IMD ने बताया कि शुक्रवार को ग्वालियर-निवाड़ी समेत 18 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है, नौतपा के छह दिन में पहली बार बड़े शहरों में तापमान में गिरावट हुई है।

गर्मी और लू से लोगों की जान भी जा रही है, 25 से 30 मई तक कुल 16 लोगों की लू से मौत हो गई है, फिलहाल राहत देने वाली बात ये है की मध्यप्रदेश में 15 से 20 जून के बीच मानसून की एंट्री हो जाएगी, और इसी के साथ 1 जून से हीटवेव यानी, गर्म हवाओं का असर भी कम होगा।