Dhirendra Shastri Hanumant Katha: मशहूर कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री अपनी कथाओं के लिए काफी मशहूर हैं. उनकी कथा सुनने के लिए श्रद्धालु काफी दूर-दूर से आते हैं, बता दें की फिलहाल MP के नरसिंहपुर के नवल गांव में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 5 दिवसीय हनुमंत कथा चल रही है.

अब बताया जा रहा है की शुक्रवार के दिन कथा सुनने आई एक 70 वर्षीय महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई. तबियत बिगड़ने पर महिला को तत्कार रूप से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

वहीं कथा सुनने लोग काफी ज्यादा संख्या में पहुँचते हैं, कभी-कभी भीड़ ज्यादा भी हो जाती है, अब महिला की मौत को लेकर आशंका जताई जा रही है की गर्मी की वजह से महिला की तबीयत बिगड़ी. इसी के साथ लोग अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं.

महिला के शव को बिना पोस्टमार्टम के ही घरवालों को सुपुर्द कर दिया गया. लोगों का कहना था कि अगर पोस्टमार्टम होता तो मौत के वास्तविक कारण का पता चल जाता.