MP Weather: Madhya Pradesh में फिलहाल दो तरह के मौसम हैं कभी दिन में तेज धुप निकल रही है तो कभी शाम को तेज हवाएं चलने लगती हैं, लेकिन फिर भी उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है, वहीं मानसून मध्यप्रदेश की सीमा के करीब है, लेकिन बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ब्रांच के कमजोर होने की वजह से इसकी एंट्री में 4 से 5 दिन और लगेंगे.
अनुमान है की प्रदेश में मानसून 18 जून को एंट्री ले सकता है, लेकिन इससे पहले MP में प्री-मानसून की एक्टिविटी जारी है, वहीं, शाम के बाद भोपाल, विदिशा, देवास, नीमच, सीहोर,धार, सागर, दमोह, अनूपपुर के अमरकंटक, रायसेन और बड़वानी जिलों में भी मौसम बदला रहा, इधर, कई जिलों में गर्मी का असर भी देखा गया, छतरपुर के खजुराहो में टेम्प्रेचर सबसे ज्यादा रहा.
बुधवार को एमपी के कई जिलों में मौसम बदला रहा, सिस्टम की वजह से आकाशीय बिजली गिरने और चमकने का अनुमान है, जिसके वजह से आम लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की है।