मध्यप्रदेश में मानसून के आने से पहले प्री-मानसून की बारिश हो रही है, एमपी के कुछ जिलों में गर्मी का भी असर है, वहीं मंगलवार को प्री-मानसून की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी रहेगी, इसी के साथ दोपहर में भोपाल के कई इलाकों में तेज बारिश हुई.

बता दें की प्री-मानसून एक्टिविटी के चलते जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 6 और जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, यहां पर बारिश के साथ 50-60 Km प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है, आज यानी 18 जून को जबलपुर, कटनी, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में आंधी-बारिश का रेड अलर्ट है।

वहीं प्रदेश में सोमवार को भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में आंधी, बारिश का दौर रहा, इसी के साथ गर्मी का असर भी देखने को मिला, सतना का चित्रकूट तो सबसे गर्म रहा, यहां दिन का तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अभी कुछ दिनों तक प्री मानसून की गतिविधि जारी रहेगी, और गर्मी का भी असर देखने को मिल सकता है.