मानसून के आने के बाद बेशक लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है, मगर अब बारिश का असर आम आदमी की जेब पर दिखने लगा है, ऐसा इसीलिए क्योंकि बरसात की वजह से एक बार फिर सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं।

बरसात के आते ही सब्जियों के दाम में उछाल देखा जाने लगा है, खासकर उत्तर भारत में भारी बारिश की वजह से सड़कें और परिवहन बाधित हो रहा है, जिसकी वजह से टमाटर के भाव 80 रुपये तक पहुंच गए हैं, उपभोक्ता मंत्रालय के अनुसार टमाटर का खुदरा मूल्य एक महीने पहले 35 रुपये था, जोकि अब 55 रुपये हो गया है.

सब्जियों के दामों में आई उछाल का बड़ा कारण हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश है, दरअसल हिमाचल प्रदेश बड़ी संख्या में टमाटर सप्लाई करता है, मगर बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर लैंडस्लाइड देखने को मिली है, जिसके चलते उत्तर भारत में टमाटर की सप्लाई भी कम होने लगी है.

लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब टमाटर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, पिछले साल तो मानसून के दौरान टमाटर 350 रुपये किलो मिल रहा था, और सिर्फ टमाटर ही नहीं इसके अलावा प्याज और आलू के दाम में भी उछाल देखने को मिला था।