Madhya Pradesh में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से इन दिनों बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है, जिसके वजह से बारिश का दौर जारी है, पिछले 4 दिन से ग्वालियर-चंबल में तेज बारिश का दौर चल रहा है, वहीं सोमवार को 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई, जबकि मंगलवार को श्योपुर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी समेत 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

कई दिनों की लगातार बारिश के बाद इंदौर में आज धूप खिली है, IMD, के मुताबिक पिछले 48 घंटे में प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई, इतना ही नहीं कुछ जगहों पर तो बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं, यह दौर अगले एक सप्ताह तक बना रहेगा। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है।

मध्य प्रदेश के बैतूल में सबसे ज्यादा 42 मिमी यानी, 1.7 इंच पानी गिर गया, खजुराहो में सवा इंच बारिश हुई, भोपाल में भी बारिश का दौर जारी है, आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रह सकता है.