Kanpur: इन दिनों लोग अंधविश्वास में आकर किसी भी बाबा पर विश्वास कर लेते हैं, Uttar Pradesh के हाथरस में हुए भगदड़ के बाद 121 लोगों की जान चली गई थी, क्योंकि लोग अंधविश्वास के चक्कर में पड़ कर भोले बाबा के दरबाद में जमा हो गए थे, और उसी भगदड़ में लोगों ने अपनी जान गवां दी.

अब भोले बाबा के बाद एक और बाबा की एंट्री हुई है, इन दिनों लोगों के अंध विश्वास के चलते ढोंगियों की दुकानें खूब फल-फूल रही हैं. दरअसल अब कानपुर देहात के एक गांव में भी एक बाबा ने अपना मायाजाल भोले-भाले गांव के लोगों के बीच बिछा रखा है. ये बाबा लोगों को पानी से ठीक करने का दावा कर रहा है.

बता दें की इस बाबा का नाम हरिओम है, हरिओम बाबा बोतल में फूंक मारकर और तेल पर फूंक मारकर लोगों का इलाज करता है. और हैरानी की बात तो ये है की ये बाबा बड़ी-बड़ी कैंसर जैसी बिमारियों को भी ठीक करने का दावा करता है, अंधविश्वास के चलते हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ एकत्रित होती है जहां पर सुरक्षा के नाम पर सिर्फ कुछ सेवादार ही मौजूद रहते हैं.