NARMADAPURAM

शासकीय शिक्षक मधु हरमाड़े ने उठाया बोर्ड परीक्षाकी तैयारी का बीडा करा रहे अवकाश के दिनों में निशुल्क अध्यापन।

पंचशील निशुल्क क्लासेस नर्मदा पुरम शिक्षादान महादान के उद्देश्य को लेकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु नर्मदापुरम शहर के गरीब कक्षा दसवीं के छात्रों को निशुल्क अध्यापन कराया जा रहा है जिसमें अवकाश के दिन बिरसा मुंडा जयंती पर 12:00 से 4:00 बजे तक शासकीय एसएनजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम में शिक्षण कार्य कराया गया ।आज विज्ञान शिक्षक के रूप में श्री हरीश जायसवाल एवं संचालक मधु हुरमाडे के द्वारा विज्ञान, हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान विषयों के कठिन बिंदुओं को सरल भाषा में अध्यापन कराया गया।

Join DV News Live on Telegram

छात्र उत्साह पूर्वक सीखकर अनुशासन का पालन कर रहे हैं। संचालक मधु हुरमाडे ने बताया कि हमारे विज्ञान शिक्षक साथी ने निशुल्क सेवा करने का निश्चय किया गया ।ऐसे विरले ही शिक्षक होते हैं जो इस सेवा कार्य में योगदान दे रहे है श्री हरीश जायसवाल जी का बहुत-बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस मिशन में सहयोग प्रदान किया। पंचशील निशुल्क क्लासेस में एसएनजी स्कूल, जुमेरती उत्कृष्ट विद्यालय, टैगोर एवं गर्ल्स स्कूल के छात्र-छात्राएं लाभ ले रहे हैं।