MP Latest Weather Update: अब मध्य प्रदेश में बारिश का दौर समाप्त होने को है, वहीं ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, दतिया और श्योपुर से मानसून की वापसी शुरू हो गई है.
थमने लगा बारिश का दौर
मौसम विभाग ने घोषित तौर पर बोल दिया है कि अब ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश नहीं होगी,
अनुमान है कि गुरुवार को उज्जैन संभाग के कुछ जिलों से मानसून विदा हो सकता है, प्रदेश के अन्य इलाकों में भी अब धीरे-धीरे बारिश का दौर समाप्त हो जाएगा.
देश भर से विदा होगा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिन में राजस्थान, पश्चिमी यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात से भी मानूसन की विदा होने लगेगी जिसके बाद धीरे-धीरे ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देगी.
मध्य प्रदेश में 21 जून को मानसून एंटर हो गया था, 28 जून को सबसे आखिरी में ग्वालियर-चंबल संभाग में मानसून पहुंचा था, लेकिन विदाई सबसे पहले यहीं से हुई है, इसके साथ ही अब गर्मी का भी एहसास होने लगा है.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो रहा है. इस कारण ही पूर्वी मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई में थोड़ा समय लग सकता है, इस इलाके में मानसून की एंट्री भी सबसे पहले हुई थी.
24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे यानी गुरुवार को बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति रह सकती है, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी के जिलों में तेज धूप खिलेगी.
बढ़ने लगी गर्मी
मध्य प्रदेश में 3 दिन से बारिश नहीं हुई, ग्वालियर और चंबल संभाग में मानसून की विदाई के साथ ही गर्मी बढ़ने लगी है, बुधवार को सर्वाधिक 36.6 डिग्री खजुराहो और ग्वालियर में रिकॉर्ड किया गया.