Kolkata RG Kar Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Case) में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में CBI ने आज चार्जशीट दाखिल कर दी है.
संजय रॉय ने ही किया रेप?
बता दें कि ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में संजय रॉय (Sanjay Roy) को हत्या और रेप का मुख्य आरोपी बनाया गया है. इतना ही नहीं सीबीआई सूत्रों के मुताबिक मामले में करीब 200 लोगों के बयानों को चार्जशीट में दर्ज भी किया गया है.
CBI की चार्जशीट के मुताबिक मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय ने ही पीड़ित डॉक्टर से दुष्कर्म किया था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है.
कोलकाता की एक विशेष अदालत में दाखिल आरोप पत्र में सीबीआई ने कहा कि स्थानीय पुलिस के साथ स्वयंसेवक के रूप में काम करने वाले रॉय ने 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में घटना को कथित तौर पर अंजाम दिया था.
संजय ने दिया वारदात को अंजाम
अधिकारियों के अनुसार, एजेंसी ने आरोप पत्र में सामूहिक दुष्कर्म के आरोप का उल्लेख नहीं किया है, जिससे संकेत मिलता है कि रॉय ने अकेले ही अपराध को अंजाम दिया.
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर उस समय अपराध किया जब डॉक्टर रात में खाना खाने के बाद अस्पताल के सेमिनार हॉल में आराम करने गई थी.
सीबीआई के सूत्रों के अनुसार, रॉय को मुख्य आरोपी के रूप में नामित करने वाली चार्जशीट में लगभग 200 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं, हालांकि, अभी भी इस बात की जांच चल रही है कि क्या कोई और संदिग्ध इस मामले में शामिल था.
अनशन पर बैठे थे डॉक्टर्स
इस मामले में बीते शनिवा को जूनियर डॉक्टर्स आमरण अनशन पर बैठ गए थे. उनका कहना था कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं कर रही है, जिसके बाद उन्हें अब इस आमरण अनशन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है.
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला
ट्रेनी डॉक्टर 9 अगस्त को अस्पताल में मृत पाई गई थीं, इसके बाद की जांच में पता चला था कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ था, वहीं इस घटना के विरोध में देश भर में विरोध प्रदर्शनों के बीच कोलकाता हाई कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिया था, बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा।