Haryana Election Results 2024: हरियाणा में आज बीजेपी ने जीत हासिल की है और ये अपने आप में रिकॉर्ड है, क्योंकि हरियाणा में कभी भी कोई पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीती है.
बीजेपी की बेहतरीन जीत
सिर्फ इतना ही नहीं, हरियाणा के इतिहास में BJP का ये अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस भी रहा हैं. बीजेपी इससे पहले कभी भी 50 के आंकड़े को छू नहीं सकी थी.
सीएम बदलने से हुआ फायदा
बता दें, हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक की एक वजह मुख्यमंत्री बदलने का फॉर्मूला भी माना जा रहा है. इसी साल मार्च में बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया था.
जैसा की नायब सैनी ओबीसी समुदाय से आते हैं, तो वहीं मनोहर लाल खट्टर जहां पंजाबी थे, खट्टर को हटाकर सैनी को मुख्यमंत्री बनाने बीजेपी के लिए फायदे का सौदा रहा है.
क्योंकि एग्जिट पोल तक हरियाणा में बीजेपी की विदाई और कांग्रेस की वापसी का अनुमान लगा रहे थे. लेकिन अब तक जो रुझान और नतीजे सामने आए हैं, उससे तस्वीर लगभग साफ है कि बीजेपी 2014 और 2019 से भी बड़ी जीत हासिल करने जा रही है.
ओबीसी फैक्टर से हुआ फायदा
बता दें कि हरियाणा की सियासत में जाट काफी अहम फैक्टर माने जाते हैं. किसान आंदोलन और फिर पहलवानों के आंदोलन की वजह से जाट वोटर्स बीजेपी से नाराज माने जा रहे थे.
इसके अलावा, ऐसा भी माना जा रहा था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बूते कांग्रेस को ज्यादा जाट वोट मिलने की उम्मीद थी. ऐसे में बीजेपी ने ओबीसी फैक्टर को साधने की कोशिश की. जो की कामयाब साबित हुई.
मार्च में जब बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया, तब इसे चुनावी दांव ही माना गया था. क्योंकि बीजेपी कई राज्यों में चुनावों से पहले मुख्यमंत्री बदल चुकी थी.
इस चुनाव में बीजेपी ने सैनी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया. माना जा रहा है कि सैनी के कारण बीजेपी ने न सिर्फ एंटी-इन्कंबेंसी को कम किया, बल्कि ओबीसी वोटों को भी साधा.