MP Weather: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून की विदाई से पहले फिर से जोरदार बारिश होने का अनुमान है, विदाई के इस समय के दौरान सक्रिय हुए दो मौसम सिस्टमों के कारण बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है.

एमपी में पिछले दो दिनों में लगभग 20 जिलों में बारिश हुई है, जिनमें कई ऐसे जिले भी शामिल हैं, जहां मानसून की विदाई हो चुकी है. IMD के अनुसार अगले तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है.

35 जिलों में होगी बारिश

वहीं मध्य प्रदेश से 12 अक्टूबर को मानसून के पूरी तरह से विदा होने की संभावना है, मौसम विभाग के अनुसार आज, 11 अक्टूबर को 35 जिलों में बारिश होने की संभावना है.

जल्द विदा होगा मानसून

गौरतलब है कि प्रदेश के 34 जिलों से मानसून विदा हो चुका है, जबकि 21 जिलों से अभी विदा होना बाकी है, लेकिन विभाग की मानें तो 12 अक्टूबर को बाकि जिलों से मानसून विदा हो जाएगा.

बता दें शुक्रवार को भोपाल, इंदौर सहित 35 जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान लो प्रेशर एरिया जल्द ही डिप्रेशन में बदल जाएगा और यह सिस्टम आगे बढ़ेगा, जिससे मध्यप्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, दमोह, नरसिंहपुर,मंडला और बालाघाट जिलों में हल्की गरज-चमक, बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है.

मानसून का एमपी में अंतिम दौर

जबकि इसके ठीक उलट ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर समेत बाकी के जिलों में तेज धूप निकल सकती है, प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर,नीमच, मंदसौर, भोपाल, इंदौर,नर्मदापुरम, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना जिले से मानसून की विदाई हो चुकी है.

बता दें कि अगले 3 दिन यानी, 11, 12 और 13 अक्टूबर तक प्रदेश में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है, वहीं मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर भी जानकारी साझा की है.