MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में एक बार फिर पूर्वी हवाओं के प्रभाव से मौसम तेजी से बदल रहा है, मानसून की विदाई के बाद भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है.

एमपी में मानसूनी की वापसी के बाद भी प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की गतिविधियां बन रही हैं, अरब सागर में गहरा रहा कम दबाव का क्षेत्र एवं राजस्थान पर प्रति चक्रवात बनने के कारण ऐसा हो रहा है.

विदाई के बाद भी जारी बारिश

यही कारण है कि मानसून की विदाई के बीच कुछ शहरों में झमाझम वर्षा भी हो रही है, शुक्रवार को इंदौर, हरदा, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार, मंडला, सिवनी और पचमढ़ी में बारिश हुई.

शुक्रवार को ऐसा रहा मौसम

शुक्रवार को इंदौर, हरदा, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार, मंडला, सिवनी और पचमढ़ी में बारिश हुई, हरदा जिले के सिराली क्षेत्र में तो एक घंटे की तेज बारिश हुई.

उधर शुक्रवार को 12 जिलों नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, अनूपपुर, सतना, मैहर, सीधी, मऊगंज, रीवा, शहडोल एवं सिंगरौली जिले से मानसून वापस हो गया है.

वहीं गौरतलब है कि पांच अक्टूबर तक प्रदेश के 34 जिलों से मानसून वापस हो चुका था, मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हो रही बारिश के बारे में मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन-चार दिन तक बना रह सकता है.

मौसम ने क्यों ली करवट

वर्तमान में महाराष्ट्र और उससे लगे अरब सागर पर गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना है, जबकि राजस्थान पर एक प्रति चक्रवात बना हुआ है, चक्रवात के कारण विपरीत प्रकृति की हवाएं आ रही हैं, इस वजह से प्रदेश के दक्षिणी भाग में गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है.