Nayab Singh Saini Oath Taking Ceremony: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद अब बीजेपी ने तीसरी बार सरकार बनाने की कयावद शुरू हो गई है, वहीं हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को शपथ लेंगे.

CM पद की लेंगे शपथ

बता दें, सैनी के साथ कई विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी शामित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. सैनी का शपथग्रहण दशहरा ग्राउंड Sector 5 पंचकूला में होगा. इसके लिए 10 बजे का समय निर्धारित किया गया है.

मनोहर लाल खट्टर ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि हमें पीएम की मंजूरी मिल गई है कि 17 अक्टूबर को पंचकूला में सीएम और मंत्रिपरिषद शपथ लेंगे, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत वरिष्ठ नेता और बीजेपी-शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे.

बीते दिनों सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से मुलाकात की थी. इनके अलावा, उन्होंने केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी भेंट की थी.

दूसरी बार बनेगे सीएम

बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को रिप्लेस करके मार्च महीने नायब सिंह सैनी ने सीएम का पद संभाला था. यह दूसरी बार होगा जब वह राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे.

वहीं आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सैनी की नियुक्ति ने राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है. सैनी के ओबीसी समुदाय से होने के चलते, बीजेपी ने राज्य में सामाजिक समीकरणों का ध्यान रखा है.

इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सामाजिक समीकरण की रणनीति काम आई और 48 सीटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की.

भव्य होगा कार्यक्रम

भाजपा नेता ने कहा, इस बार शपथ ग्रहण समारोह एक भव्य कार्यक्रम होगा जिसमें पूरे राज्य के लोग भाग लेंगे क्योंकि हमने लगातार तीसरी बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीता है.