Bangladesh: दशहरा के मौके पर भारत सरकार ने (Government of India) बांग्लादेश (Bangladesh) में दुर्गा पूजा पंडालों और मंदिरों पर हो रहे हमलों पर गंभीर चिंता जताई है.
भारत ने जताई चिंता
वहीं भारत सरकार ने बांग्लादेशी सरकार से हिंदुओ और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा है. भारत सरकार ने कहा कि हमने ढाका के तांतीबाजार में एक पूजा मंडप पर हमले और सतखिरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना को गंभीर चिंता के साथ दर्ज किया है.
वे मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने और नुकसान पहुंचाने के एक व्यवस्थित तरीके को अपनाते हैं, जिसे हमने कई दिनों से देखा है. भारत सरकार ने कहा कि ये निंदनीय घटनाएं हैं.
हिन्दुओं की सुरक्षा पर बोले:
भारत सरकार ने कहा कि हम बांग्लादेश सरकार से खासकर इस शुभ त्योहार के समय के दौरान, हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करते हैं.
मंदिर से चोरी की घटना निंदनीय
बता दें, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने बयान में ढाका के तांतीबाजार में एक पूजा मंडप पर हमले और सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की निंदा की है.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में पूजा मंडपों पर हमले और हिंदू मंदिरों को अपवित्र करना निंदनीय घटनाएं हैं. जिसे हम पिछले कई दिनों से देख रहे हैं.
17 लोग हुए गिरफ्तार
वहीं गौरतलब है कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सव से संबधित करीब 35 घटनाओं के बाद 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 12 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही पता चला था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उपहार में दिया गया एक हस्तनिर्मित स्वर्ण मुकुट दुर्गा पूजा समारोह के दौरान बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिमी सतखीरा जिला स्थित एक हिंदू मंदिर से चोरी हो गया था.