MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ज्यादातर जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन अलग अलग स्थानों पर सक्रिय दो वेदर सिस्टम की एक्टिविटी के चलते अचानक से मौसम बदल गया है और बारिश की स्थिति बन गई है.

इन जिलों में होगी बारिश

वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभागों के 31 जिलों में हल्की से लेकर मध्मम बारिश होने के आसार हैं. अगले दो दिन इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर के क्षेत्र में यही स्थिति बनी रहेगी, कम दबाव का क्षेत्र होने से हल्की बारिश व बूंदाबांदी का अनुमान है.

गर्मी और उमस से राहत

एमपी में रविवार को कई जिलों में बारिश हुई और आज सोमवार को भी इंदौर-उज्जैन संभाग में बारिश की चेतावनी जारी की गई है, बारिश और ठंडी हवा से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, संभवत: सामान्य से दो से तीन डिग्री तापमान नीचे रहेगा.

नए सिस्टम की एक्टिविटी

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी, अरब सागर में मानसूनी सिस्टम एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनता दिखाई दे रहा है.

वहीं एक ट्रफ लाइन बंगाली की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से से अरब सागर तक जाती दिखाई दे रही है. जिसके वजह से मध्य प्रदेश में बारिश होगी.

विदा ले चूका मानसून

इसके अलावा मौसम विभाग का यह भी कहना है कि प्रदेश के 48 जिलों से मानसून विदा ले चुका है. इस बीच मंडला जिले में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री पहुंच गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, इंदौर, आगर-मालवा, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होगी.

कुछ दिनों तक बूंदाबांदी

मौसम विभाग की मानें तो सक्रिय सिस्टम का असर कमजोर पड़ सकता है. लेकिन, आने वाले कुछ दिनों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हो सकती है. 14 अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 16, 17 और 18 अक्टूबर को बारिश की स्थिति कमजोर होने की संभावना है.