MP Weather: मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में मानसून ने विदाई लेली है, लेकिन इसके बाद भी अक्टूबर के पहले स्ट्रॉन्ग सिस्टम से आधा एमपी बारिश से तरबतर हो गया है.
13 जिलों में होगी बारिश
वहीं एमपी के उन जिलो में तेज बारिश हुई है, जहां से मानसून करीब 10 दिन पहले ही लौट चुका है, मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को इंदौर, उज्जैन सहित 13 जिलो में सिस्टम का असर रहेगा.
मौसम विभाग का कहना है कि लो प्रेशर एरिया डिप्रेशन के रूप में बदलकर आगे बढ़ गया है, इस कारण अगले 24 घंटो में गरज-चमक के साथ बारिश की स्थिति बनी रहेगी, उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर से मौसम साफ रहेगा.
बता दें, अगले 24 घंटो में रतलाम, इंदौर, उज्जैन, खरगोन, सीहोर, बैतूल, नरसिंहपुर, मंडला और अनूपपुर में बारिश और चमक के आसार बने रह सकते हैं.
इस मानसून हुई जोरदार बारिश
वहीं भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई जिलों में मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी, इस सीजन हुई बारिश में तालाब और डैम भी फुल भर चुके हैं, सोमवार को प्रदेश के कई जिलो में आधा इंच से जयादा बारिश हुई.
यहां हुई जोरदार बारिश
बैतूल में करीब डेढ़ इंच बारिश हुई है, इसके अलावा दमोह, जबलपुर, उमरिया, धार, इंदौर, रायसेन, डिंडौरी, बड़वानी में भी बारिश का असर देखने को मिला, भोपाल और इंदौर में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिला.
सेंधवा में मूसलधार बारिश हुई, डिंडौरी में 20 मिनट तक तेज बारिश हुई, वहीं उमरिया में आधे घंटे तक पानी गिरा शहडोल और धार जिले के पीथमपुर में गरज के साथ तेज बारिश हुई.