Good News: बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए, एक ओर जहां केंद्रीय कर्मचारियों को 3 फीसदी DA Hike को तोहफा दिया, तो वहीं दूसरी ओर किसानों को भी सरकार ने बड़ा दिवाली गिफ्ट दिया है.
बढ़ाई फसलों की MSP
बता दें कि सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने 2025-26 सीजन के लिए रबी की 6 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की घोषणा की है.
अब इस फैसले के तहत अलग-अलग फसलों के MSP में वृद्धि की गई है, जिससे किसानों को उनकी फसलों के बेहतर दाम मिल सकेंगे. सरकार के इस फैसले से किसानों को बड़ा फायदा मिल सकता है.
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
केंद्र की ओर से रवि सीजन की फसलों के मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी MSP में इजाफा किया गया है. इसमें गेंहू की फसल पर प्रति क्विंटल 150 रुपये, तो सरसों पर 300 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है.
नए अधिसूचना के अनुसार:
गेहूं – 2275 रुपये से 2425 रुपये
जौ – 1850 रुपये से 1980 रुपये
चना – 5440 रुपये से 5650 रुपये
मसूर – 6425 रुपये से 6700 रुपये
रेपसीड/सरसों – 5650 रुपये से 5950 रुपये
कुसुम – 5800 रुपये से 5940 रुपये
बता दें कि इस कदम का उद्देश्य किसानों को वित्तीय राहत प्रदान करना तथा विशेष रूप से आगामी रबी सीजन के दौरान कृषि आय को सपोर्ट देता है।