Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में सर्दियों के दस्तक के साथ ही हवा की गुणवत्ता गंभीर स्थिति में पहुंच गई है, एयर पॉल्यूशन की वजह से दिल्ली वालों को मौसम में हल्की धुंध नजर आई. कई इलाकों में PWD वाहन पानी का छिड़काव करते दिखे.

यमुना का पानी हुआ दूषित

दिल्ली में प्रदूषण का जहर घुलने के साथ ही पानी भी जहरीला हो रहा है. यमुना नदी के पानी पर सफेद झाग तैरते हुए दिख रहा हैं.

दिल्ली में ग्रैप लागू किया गया है. वहीं इस बीच राजधानी दिल्ली की यमुना की भी स्थिति बदहाल नजर आ रही है. यमुना में झाग ही झाग नजर आ रहा है.

हर तरफ झाग ही झाग

बता दें दिल्ली की यमुना में वर्षों से गंदगी का अंबार है, यमुना प्रदूषित है. यमुना को बेहतर और स्वच्छ करने को लेकर कई बार दावे और वादे सरकारों के द्वारा किए गए, लेकिन यमुना की स्थिति जस की तस बनी हुई है.

बीते चार-पांच दिनों से यमुना की स्थिति लगातार बदहाल नजर आ रही है. एक तरफ दिल्ली की हवा प्रदूषित हो रही है और सांसों पर पहरा लगा रही है. वहीं छठ का त्योहार करीब है और यमुना जहरीली हो रही है.

यमुना में बर्फ से नजर आने वाले ये झाग नदी में दूर-दूर तक फैले हुए हैं. ऐसा लग रहा है, जैसे नदी में पानी कम और झाग ज्यादा है. कालिंदी कुंज घाट पर यमुना में जहां ना के बराबर पानी नजर आ रहा है. वहीं पानी गंदा और बदबूदार है.

बता दें राजधानी दिल्ली में यमुना करीब 23, 24 किलोमीटर तक बहती हैं और दिल्ली में यमुना का आखिरी छोर कालिंदी कुंज होता है. इसके करीब 2,3 किलोमीटर के बाद यमुना हरियाणा के तरफ चली जाती है.

जहरीली हुई दिल्ली की हवा

वायु प्रदूषण की अगर बात करें तो पिछले कुछ दिनों में दिल्ली (Delhi) में AQI का लेवल तेजी से बढ़ा है. दिल्ली-एनसीआर में कुछ इलाकों का AQI 300 से ऊपर पहुंच गया है.

वायु प्रदूषण बढ़ने पर दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को अपनी सेहत की फिक्र सताने लगती है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो आज, 18 अक्तूबर को दिल्ली का औसत AQI 293 मापा गया, जो खराब श्रेणी में आता है लेकिन ये बहुत खराब स्थिति के बेहद करीब है.