Jaipur Balmukund Acharya: एक बार फिर से राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर में हवामहल विधायक बालमुकुंद (MLA Balmukund) की वजह से बड़ा हंगामा हुआ. बीजेपी विधायक बालमुकुंद बासबदनपुरा के शिया इमामगाह मस्जिद में घुस गए थे.
बता दें, वहां उन्होंने हंगामा करते हुए कहा कि यह देवस्थान है. घटना के वक्त ही मस्जिद में नमाज होने वाली थी. ऐसे में बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिद में उपस्थित थे.
बाबा बालमुकुंद फरार
वहीं विधायक द्वारा बवाल करने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन चौकाने वाली बात ये है की पुलिस के आने से पहले ही विधायक बाबा बालमुकुंद वहां से भाग निकले.
मस्जिद में मौजूद नमाजियों के मुताबिक शिया इमामगाह मस्जिद में नमाज होने वाली थी. बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिद पहुंच चुके थे. इतने में हवामहल से बीजेपी विधायक बाबा बालमुकुंद अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और हंगामा करने लगे.
उन्होंने दावा किया कि इस मस्जिद का निर्माण मंदिर और देवस्थान की जमीन पर किया गया है. उनके इस दावे की वजह से मस्जिद में काफी देर तक ड्रामा चला. इस दौरान शिया समाज के लोगों ने उन्हें मस्जिद व जमीन के दस्तावेज दिखाए.
पहले भी की ऐसी हरकत
बवाल बढ़ने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची भी, लेकिन उससे पहले विधायक मौके से भाग निकले. मस्जिद में मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि विधायक बाबा बालमुकुंद ने इस तरह की हरकत कोई पहली बार नहीं की है.
वह अक्सर किसी ना किसी मस्जिद में घुस जाते हैं और लोगों को आतंकवादी बताते हुए जमीन खाली कराने के लिए हंगामा करने लगते हैं. इसकी वजह से लोगों की भावनाएं आहत होती हैं और झगड़े फसाद की स्थिति बन जाती है.
पुलिस को लोगों ने मस्जिद और मस्जिद की जमीन से संबंधित दस्तावेज दिखाए. इमामबाड़े के इमाम ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि विधायक ने उनके साथ बदतमीजी की. यही नहीं, वह मना करने के बाद भी इबादतगाह में जूते चप्पल पहनकर घुस गए और महिलाओं से बदसलूकी की.