MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहा. प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी जिलों में आज बादल और बारिश के अनुमान हैं. हालांकि कुछ जिलों में रातें सर्द हो सकती हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, दिवाली तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा, लेकिन दिवाली के बाद रात के तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि दिन के समय तापमान ज्यादा न होने के बावजूद लोगों को तेज धूप का एहसास हो रहा है.
मौसम में लगातार जारी बदलाव
मंगलवार को मौसम में बदलाव हुआ है. जिस वजह से दिन के तापमान में इजाफा हुआ. रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को दिन का तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव
मौसम के इन अलग-अलग रंगों को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जो कि दक्षिण दिशा की ओर झुका हुआ है. इसके चलते मौसम में बदलाव के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजधानी भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ. वहीं रात के न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिली है.
तापमान में जारी भारी गिरावट
एमपी में गुलाबी ठंड का असर अधिकांश जिलों के तापमान में गिरावट के साथ देखा जा रहा है. हालांकि प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन और रात के तापमान में भारी अंतर देखा जा रहा है.
वहीं बता दें, पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के रीवा, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई. बाकी सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा. अधिकतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ.