Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) पर पिछले कई समय से खतरा मंडरा रहा है, और अब एक बार फिर से सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई है.
धमकियों का ये सिलसिला यूं तो कई सालों से चल रहा है, लेकिन कुछ महीने पहले जब सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलाई गईं, तब से ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
मांगे 2 करोड़ रुपये
बीते दिन यानी मंगलवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल को एक मैसेज आया, जिसमे अज्ञात शख्स ने धमकी दी और मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की.
इस बारे में एक अधिकारी ने बताया की मैसेज करने वाले ने ये भी कहा है कि अगर उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान (Salman Khan) को जान से मार देगा. यह धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सलमान को दी गई कड़ी सुरक्षा
बता दें, सलमान खान के करीबी और नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है. सुपरस्टार जहां भी जाते हैं अब अपने काफीले के साथ ही जाते हैं.
सलमान और उनके पिता सलीम खान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. एक के बाद एक धमकियों और हमलों की जिम्मेदारी फेसबुक पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के साथी लेते हुए नजर भी आ रहे हैं. मामाल में अब तक कई लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं.
धमकी देने वाला एक शख्स अरेस्ट
वहीं इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान नाम के शख्स को नोएडा से गिरफ्तार किया था. आरोपी दिल्ली का रहने वाला है. उसे सेक्टर 39 थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है और मुंबई पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई थी.
कैसे शुरू हुआ था विवाद?
बता दें कि सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. सलमान और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस के बीच का ये विवाद 1998 से शुरू हुआ. जब एक्टर पर काला हिरण शिकार का मामला दर्ज हुआ था.
लॉरेंस ने 2018 में जोधपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी थी. तब से सलमान को जान से मारने की कई धमकियां मिल चुकी हैं. वहीं शिकार की ये घटना राजस्थान में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान हुई थी