Weather Alert: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों गुलाबी ठंड का असर देखने को मिल रहा है, वहीं कई जिलों में दिन में गर्मी पड़ रही है, मौसम विभाग का कहना है कि दिवाली तक मौसम शुष्क बना रहेगा उसके बाद ठंड अपना असर दिखना शुरू करेगी।

दिवाली पर दिखेगी गुलाबी ठंड

वहीं दिवाली (Diwali) से पहले प्रदेश के अधिकांश जिलों के रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, दिवाली पर दिन के समय ठंडी हवाओं के साथ ही रात को ठिठुरन का अहसास हो सकता है.

बता दें, दिवाली के बाद रात के तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिलेगी. बुधवार को राजधानी भोपाल में दिन के समय तापमान ज्यादा होने के बावजूद लोगों को हल्की ठंडक का एहसास होता रहा.

इन दिनों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश मौसम विभाग में दीपावली के अवसर पर मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट और मंडला जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

बता दें, फिलहाल प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में बने सर्कुलेशन सिस्टम के कारण नमी आ रही है. हालांकि इसका असर बारिश के रूप में नहीं देखने को मिलेगा. साथ ही भोपाल सहित अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव

मौसम के इन अलग-अलग रंगों को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल दक्षिणी छत्तीसगढ़ और इससे लगे उड़ीसा के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, इसके चलते प्रदेश के पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हिस्सों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.