Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसियों ने उपमुख्यमंत्री की जान को खतरे की आशंका जताई है.

12 जवान रहेंगे तैनात

खतरे को देखते हुए अधिकारियों को पूर्व फोर्स वन कर्मियों के साथ उनकी ‘Z+’ सिक्योरिटी कवर को बढ़ा दिया है, अब उनकी सुरक्षा में ‘फोर्स वन’ के 12 जवानों को भी तैनात किया गया है.

सूत्रों के अनुसार, खुफिया टीमों ने ऐसे कम्युनिकेशन इंटरसेप्ट किए, जिससे BJP नेता की जान को खतरा होने का संकेत मिला है, सूत्रों ने ये नहीं बताया कि खतरा किस ग्रुप, गैंग या गुट से है, लेकिन कहा कि वे संभावित खतरों की जांच कर रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री की जान को खतरा

यह जानकारी केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने राज्य एजेंसियों को दी है. इसलिए राज्य के पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है. उनके जान के खतरा की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणनवीस की सुरक्षा की गहन समीक्षा की गई और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बता दें की महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 23 अक्टूबर को इसकी काउंटिंग पूरी हो जाएगी.

कहां-कहां पर मिलेगी सुरक्षा?

देवेंद्र फड़नवीस को मुंबई में उनके आधिकारिक आवास, नागपुर में उनके आवास और उनके कार्यक्रम में भी सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा गया है. ताकि, किसी भी तरह से उनकी सुरक्षा में चूक न हो पाए.

और भी बढ़ाई गई सुरक्षा

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पहले ‘Z Plus’ सुरक्षा मिली हुई थी. सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के बाद अलर्ट मोड में उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. जब वो नागपुर पहुंचे तो उन्हें ‘फोर्स वन’ के जवानों को तैनात किया गया था.