Puri Jagannath Temple: ओडिशा (Odisha) के पुरी में स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ (Jagannath Temple) मंदिर मेघनाद पचेरी की दीवार में दरार देखने को मिली है, सरकार ने पुरी जगन्नाथ मंदिर में आई दरारों की मरम्मत की बात कही है.
मंदिर की दिवार पर दरार
बता दें दरारों के कारण मंदिर की दीवारों से गंदा पानी बह रहा है, जो आनंद बाजार से राइजर के अंदर आ रहा है। इस गंदे पानी के रिसाव से सेवकों में चिंता बढ़ गई है, क्योंकि इससे दीवारों पर शैवाल के धब्बे भी दिखाई देने लगे हैं.
अब सरकार ने पुरी जगन्नाथ मंदिर में आई दरारों की मरम्मत की बात कही है. इसके उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से मदद मांगी है.
दीवारों पर दरार ने बढ़ाई चिंता
सेवादारों ने कहा कि गंदे पानी के रिसाव के कारण मंदिर की दीवार के कुछ हिस्सों पर शैवाल के धब्बे दिखाई दे रहे हैं. एसजेटीए अरबिंद पाढी ने बताया कि हम मेघनाद पचेरी के लिए वो काफी चिंतित हैं.
उन्होंने सूचना दी है कि एएसआई की तरफ से इसका निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान एसजेटीए की तकनीकी टीम भी मौजूद रही. उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि ASI की तरफ से जल्द ही मंदिर के मरम्मत को पूरा किया जाएगा.
12वीं शताब्दी में हुआ निर्माण
बता दें, जगन्नाथ मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में हुआ था, और इसकी सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रशासन बेहद चिंतित है, कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने भी इस मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए मरम्मत कार्य को जल्द शुरू करने की आवश्यकता पर जोर दिया है.
फिलहाल बताया जा रहा है की दिवार पर पानी रिसने के कारण कुछ हिस्सों पर काई जम गई थी, जो की लगातार नमी का कारण बन रही है. अगर इसे समय पर मरम्मत कर ठीक नहीं किया गया तो दिवार का कुछ हिस्सा ढह सकता है. विशेषज्ञों और मंदिर प्रबंधकों ने इस बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की है.