CM Yogi in Hazaribagh: झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजारीबाग में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पत्थरबाजों को ताकत का एहसास कराइए.

पत्थरबाजों पर क्या बोले

पत्थरबाज आपके रास्ते में झाड़ू लगाकर साफ करेंगे. जातियों में मत बंटिए. बांग्लादेशी घुसपैठ करवा रहे हैं. आने वाले समय में ये घर के अंदर घंटी नहीं बजाने देंगे.

इस दौरान सीएम योगी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने सोरेन सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम के करीबी के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद होने पर उनकी तुलना ‘औरंगजेब’ से कर दी.

सीएम योगी ने किस पर साधा निशाना?

उन्होंने कहा कि जैसे औरंगजेब ने देश को लूटा था, वैसे ही आलमगीर ने राज्य के गरीबों को लूटा. इसके साथ ही सीएम योगी ने फिर से ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दोहराया.

झारखंड में जमकर प्रचार

झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. पार्टी का प्रचार करने के लिए सीएम योगी आज यानी मंगलवार को झारखंड के दौरे पर हैं. उन्होंने हजारीबाग और कोडरमा में रैली को संबोधित किया.

हजारीबाग में सीएम योगी ने कहा, एक रहिए नेक रहिए. जाति के नाम बंटे हैं तो निर्ममता से कटे भी हैं. ये लोग अराजकता को बढ़ाएंगे. देश के हिंदुओं को जातियों में बांटेंगे. कहीं बाग्लादेशी घुसपैठ हो रही तो कहीं रोहिंग्या की. बेटी और बहन सुरक्षित नहीं हैं.

जनता से क्या बोले सीएम योगी?

सीएम योगी ने मंच से बोलते हुए जनता से कहा कि अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में बंटना नहीं है, जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है. ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा एक दिन ये लोग आपको घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे. इसलिए एक रहिए और नेक रहिए. मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं.