iPhone Ban News: दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों में चौथे नंबर पर आने वाले इंडोनेशिया (Indonesia) ने Apple के iPhone 16 और Google के Pixel फोन को अपने देश में बेचने से रोक दिया है.

नहीं खरीद पाएंगे ये दोनों फोन

यानी अब इंडोनेशिया में रहने वाले लोग इन फोन को नहीं खरीद पाएंगे. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि ऐसी क्यों हुआ है. आपको बता दें कि ये सब इंडोनेशिया सरकार के एक रूल के चलते हुए है. चलिए जानते हैं वो रूल:

दरअसल, इन स्मार्टफोन की बिक्री पर रोक इसीलिए लगाई क्योंकि कंपनी एक स्थानीय नियम का पालन नहीं कर रही थी. इंडोनेशिया की सरकार ने एक नियम बनाया है. इस नियम के मुताबिक जो भी कंपनी इंडोनेशिया में मोबाइल फोन बेचना चाहती है उसे यहां कुछ खास चीजें करनी होंगी.

इस रूल के चलते लिया फैसला

जैसे कि उसे यहां फोन बनाने की फैक्ट्री लगानी होगी या फिर फोन के सॉफ्टवेयर में बदलाव करने के लिए यहां के लोगों को काम पर रखना होगा. Apple और Google जैसी बड़ी कंपनियां ये सब करने को तैयार नहीं हुईं.

और इसलिए इंडोनेशिया सरकार ने इन कंपनियों के फोन पर बैन लगा दिया है. वहीं इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के प्रवक्ता फेब्री हेंड्री एंटोनी आरिफ ने बताया कि लोग गूगल पिक्सेल फोन विदेश से खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए टैक्स देना होगा.

और भी फ़ोन होंगे बंद?

फेब्री ने यह भी कहा कि सरकार उन फोन को भी बंद करने पर सोच रही है जो गलत तरीके से बेचे गए हैं. बता दें यह फैसला एक हफ्ते पहले एप्पल के आईफोन 16 की बिक्री पर रोक लगाने के बाद आया है, जिसमें देश में बने हिस्सों के नियमों का पालन नहीं किया गया था.

गूगल और एप्पल यहां के सबसे बड़े स्मार्टफोन बनाने वालों में नहीं हैं. रिसर्च फर्म IDC के मुताबिक, 2024 की पहली तिमाही में सबसे बड़े दो स्मार्टफोन निर्माता चाइनीज कंपनी OPPO और दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung थीं.