Most Polluted City: वायु प्रदूषण से सिर्फ दिल्ली, उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के अलग-अलग शहर के लोग भी परेशान है, वायु प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं अब एयर पॉल्यूशन को लेकर स्विस फर्म आईक्यूएयर ने 121 देशों की लाइव रैंकिंग शेयर की है, इस 121 देशों की सूची में भारत के तीन शहर मौजूद हैं. इसमें राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई है.

राजधानी दिल्ली पहले नंबर पर

बता दें कि स्विस फर्म आईक्यूएयर (Swiss firm IQAir) की लाइव रैंकिंग में 13 नवंबर को राजधानी दिल्ली (Delhi) पहले नंबर पर है, आईक्यूएयर की लाइव रैंकिंग देखने से पता चलता है कि 515 एक्यूआई के साथ दिल्ली पूरी दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर है.

लेकिन अब, भारत में मौसम का मिजाज बदलने लगा है, पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

दिल्ली के बाद दूसरे नबंर पर पाकिस्तान का लाहौर जिला है, यहां कि एक्यूआई 432 मापी गई है, आईक्यूएयर की लाइव रैंकिंग में लाहौर की एक्यूआई 432 है, वहीं, पड़ोसी देश का कराची शहर भी इस लिस्ट में शामिल है, कराची को 147 एक्यूआई के साथ 14वें नंबर पर रखा गया है.

इन शहरों में भी प्रदूषण की मार

दुनिया के प्रदूषित शहरों में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के किंशासा का तीसरे नंबर पर नाम है यहां का एक्यूआई 193 मापा गया है. वहीं, मिस्र के काहिरा शहर को चौथे स्थान पर रखा गया, यहां का एक्यूआई 184 पाया गया, वहीं, रैंकिंग में पांचवें स्थान पर वियतनाम की राजधानी हनोई का नाम है.

आमतौर पर प्रदूषण का स्तर एयर क्वालिटी इंडेक्स या एक्यूआई के रूप में मापा जाता है, विदेशी मानकों के अनुसार 200 से अधिक एक्यूआई बहुत खराब स्तर का माना जाता है और 300 का स्तर गंभीर रूप से खराब स्थिति को दर्शाता है.

कैसे पता चलता है प्रदूषण का स्तर

अगर 0-50 के बीच में एक्यूआई का स्तर रहता है तो इसे अच्छा माना जाता है। 51-100 पाया गया तो मध्यम और 101-150 के बीच मिला तो संवेदनशील समूहों के लिए खराब हवा मानी जाती है.

वहीं, 151 से 200 अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स मिला तो ये खतरनाक होता है, इसके अलावा, 201-300 पाए जाने पर बहुत खतरनाक और अगर प्रदूषण स्तर 301 से अधिक पाया गया तो यह बहुत-बहुत खतरनाक है.